Facebook

Breaking News
recent

Now And Then: डेब्यू से अब तक इतने बदल गए ये 5 TV Celebs

कपिल शर्मा
 जल्द ही कपिल शर्मा नए टीवी शो से वापसी करेंगे। 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के जरिए ऑडियंस के फेवरेट बने कपिल टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड में भी कामयाब रहे हैं। बता दें, कपिल ने 2007 में आए 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 3' के जरिए टीवी की दुनिया में कदम रखा था। इन 9 सालों के दरमियान कपिल के लुक में काफी बदलाव आ गए हैं।

2.सुमोना चक्रवर्तीडेब्यू: मन (1999)

फिल्मों के अलावा सुमोना कई टीवी शोज से भी जुड़ी। वे सबसे ज्यादा चर्चित कॉमेडी नाइट्स विद कपिल (2013-16) से जरिए हुईं।
 3. दृष्टि धामी
डेब्यू: दिल मिल गए (2008-2009)
इन दिनों दृष्टि 'एक था राजा एक थी रानी' में नजर आ रही हैं। उन्होंने 'मधुबाला', 'गीत' जैसे टीवी शोज के जरिए पॉपुलैरिटी बटोरी।
 4 . गुरमीत चौधरी
टीवी डेब्यू: रामायण (2008-09)
गुरमीत 'पुनर्विवाह', 'झलक दिखला जा 5', 'नच बलिए 6' से जुड़ चुके हैं। वे फिल्म 'खामोशियों' में भी नजर आए। 
5.श्रेया शर्मा
डेब्यू: टीवी शो कसौटी जिंदगी की (2001-07) में निभाया स्नेहा बजाज का किरदार
श्रेया फिलहाल तमिल और तेलुगु फिल्मों में बिजी हैं।

Unknown

Unknown

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.