Facebook

Breaking News
recent

जानें WhatsApp पर लड़की पटाने के 6 आसान तरीके

Here we begin with Whats App.  Whats App is the best messaging service you will love. लड़कियों का दिल जीतना वाकई किसी भी लड़के के लिए आसान काम नहीं है। वह दिन गया जब आपको लड़की को इंप्रेस करने के लिए उसके सामने या साथ रहना ज़रूरी हो। नहीं समझे आप, दरअसल अब वक्त आ गया है वाट्स एप का। लड़की पटाने के 7 आसान तरीके. Here we begin with the Whats App tricks to get a girlfriend :-

1.लड़की पटाने के 7 आसान तरीके : फोटो एडिट ना करें


फोटो एडिट ना करें: वाट्स एप पर अपना नैचुरल पिक ही लगाए। फोटो को एडिट ना ही करे तो आपके लिए अच्छा होगा। जितना नैचुरल आप रहेंगे लड़की पर इंप्रेशन उतना ही अच्छा बनेगा।


2. कोशिश करे ऑनलाइन रहने की



कोशिश करे उस वक्त ऑनलाइन रहने की जिस वक्त आपकी पसंदीदा लड़की ऑनलाइन रहती हो। दोनों का एक वक्त ऑनलाइन रहने से आप ज्यादा से ज्यादा बातें कर सकते हैं।


3. लड़कियों का दिल जीतना



 लड़कियों का दिल जीतना वाकई किसी भी लड़के के लिए आसान काम नहीं है। वह दिन गया जब आपको लड़की को इंप्रेस करने के लिए उसके सामने या साथ रहना ज़रूरी हो। नहीं समझे आप, दरअसल अब वक्त आ गया है वाट्स एप का। यह एक ऐसा एप है जिसे इन दिनों छोटे बच्चे से लेकर युवा, बड़े-बुजुर्ग सभी इस्तेमाल करते नज़र आ रहे हैं। अगर आप किसी लड़की को पसंद करते हैं तो दोस्त वाट्स एप से अच्छा और कोई ज़रिया नहीं अपने दिल की बात कहने के लिए। कैसे करें Whatsapp पर लड़की को इंप्रेस आइए हम बताते हैं

4. हमेशा उसके मेसेज का जवाब दे।



हमेशा उसके मेसेज का जवाब दे। कभी उसका मेसेज इग्नोर ना करे, इससे वह लड़की खुश होगी और समझेगी कि उसका मेसेज आपके लिए कितना महत्तवपूर्ण है।


5. अपना दुखड़ा ना रोए



अपना दुखड़ा ना रोए: यह नहीं होना चाहिए कि आप हमेशा उससे अपना दुखड़ा ही कहते रहे। लड़की की बातों को ध्यान में रखकर ही अपनी बातें करे। हमेशा दुखड़ा रोने से आप खुद को बोरिंग प्रूफ करेंगे और लड़कियों को बोरिंग लड़के बिल्कुल अच्छे नहीं लगते।


6. स्टेटस पर ध्यान दे


स्टेटस पर ध्यान दे: यदि इस लड़की ने अपने वाट्स एप स्टेटस पर कोई दुख प्रकट की हो तो उससे एक अच्छे दोस्त की तरह ज़रूर पूछे उसके दुख का कारण और अगर उसने स्टेटस में अपनी किसी खुशी का इज़हार किया है तब भी उसकी खुशी में शामिल होने की आज्ञा मांगे और उसकी खुशी में खुश होए।





इन 6  बातों पर अगर ध्यान दें आप तो ज़रूर आप अपनी पसंदीदा लड़की को इंप्रेस कर पाएंगे।
This is the best way some India’s prefer where you can get a girlfriend on WhatsApp.


Unknown

Unknown

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.